बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार को घड़ियाल संरक्षण दल के सदस्य ने अलबिनो चित्तीदार हिरन के बच्चे के फोटो खींची। डीएफओ आकाशदीप के मुताबिक यह विलुप्त प्राय जीव है। डीएफओ ने हिरन की फोटो यूपी फारेस्ट, WWF समेत अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। संरक्षित वन क्षेत्र में बाघ, तेंदुआ, हाथी, बारहसिंघा, हिरन समेत अन्य जंगली वन्यजीव विचरण करते हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रभार के जलीय जीव भी जंगल के बीच से गुजरने वाली नदियों में पाई जाती हैं।
डीएफओ ने दी मामले की जानकारी
डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि घड़ियाल संरक्षण दल के पुलकित गुप्ता जंगल भ्रमण कर रहे थे। तभी उन्हें एक साधारण हिरन के साथ अल्बिनो चित्तीदार हिरन का बच्चा दिखाई दिया। दल के सदस्य ने मोबाइल में फोटो खींच ली। बताया कि हिरण की यह प्रजाति काफी रेयर है।
अन्य जंगलों में नहीं पाया जाता है
डीएफओ ने बताया कि इस प्रजाति का हिरन कतरनिया घाट के अलावा अन्य जंगल में भी नहीं पाया जाता है। डीएफओ ने हिरन के बच्चे की फोटो यूपी फारेस्ट, यूपी टूरिज्म, डीएम और डब्ल्यूडी को अपने ट्विटर से टैग किया है। साथ ही इसे खुशी का क्षण बताया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.