बहराइच के गिरिजा बैराज में मृत मिली डाल्फिन:गले में कैट फिश फंसने के बाद हुई थी मौत, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

बहराइच7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बहराइच के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट संख्या एक पर मिली डाल्फिन के शव का पोस्टमार्टम हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले मे कैट फिश फंसने के बाद दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बैराज के गेट संख्या पर उतरा रही थी डॉल्फिन
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट संख्या एक पर डॉल्फिन उतराता दिखाई पड़ा था। राहगीरों की नजर बैराज पर उतराते हुए डॉल्फिन पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी।

मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम।
मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम।

दम घुटने से हुई थी मौत
घटना की सूचना मिलते ही रेंजर वनकार्मियों व एस टीपीएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। शव को रेंज कार्यालय लाया गया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि मृत अवस्था में एक डॉल्फिन बैराज पर मिली थी। तीन डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम में गले मे कैट फिश फंसने के बाद दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव का रेंज कार्यालय में अंतिम संस्कार कर दिया गया।