बहराइच के गोला गांव में खेत से घास लाने गई बहन खेत के किनारे लगे बाड़ में उतरे करंट की चपेट में आने पर शोर मचाई तो पीछे आ रहा भाई बचाने के लिए दौड़ा। जैसे ही वह बहन को खींचकर फेंका तो वह भी चपेट में आ गया। जिससे दोनों करंट की चपेट में आने से झुलस गए। भाई की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले से अंजान बनी हुई है।
करंट लगते ही चिल्ला उठी बच्ची
जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गोला गांव निवासी आरती(10) व अनिल(12) शनिवार को खेत में घास लाने गए थे। परिजनों का आरोप है कि खेत में पहुंचने से पहले एक खेत में कटीला तार लगा हुआ है और उसमें करंट दौड़ा है। बेटी अचानक तार को छू ली तो झटका लगा और चिल्ला उठी।
बहन को छुड़ाकर भाई ने फेंका दूर
बहन की आवाज सुन पीछे आ रहा भाई दौड़ा और बहन को खींच कर फेंक दिया। तब तक वह भी चपेट में आ गया। वह गंभीर रुप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.