भीमपुरा थाना क्षेत्र में टुल्लू से स्नान करने के दौरान युवक करेंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।
मामला भीमपुरा थाना क्षेत्र के उधरन गजियापुर गांव का है। यहां शुक्रवार को इरफान अहमद (26 वर्ष) पुत्र शमशुद्दीन अहमद स्नान करने के लिए घर पर लगे टुल्लू पंप को चालू किया। नहाने के दौरान टुल्लू पम्प में करेंट उतर गया। इसकी चपेट में आकर वह झुलस गया और वहीं बेसुध होकर गिर पड़ा।
अस्पताल में डॉक्टर घोषित किया मृत
कुछ देर बाद उसके पिता खेत से लौटे। हाथ मुंह धोने के लिए नल की तरफ गए तो इरफान जमीन पर गिरा पड़ा मिला। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए। ग्रामीणों की मदद से उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.