बेल्थरा रोड में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज:पहली बार प्रत्याशी प्रोजेक्टर से करा रहे प्रचार, कश्मीर फाइल पिक्चर का टिकट फ्री

बेल्थरा रोड4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। नगर में पहली बार प्रोजेक्ट का प्रयोग करके प्रत्याशी का चुनाव प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्तमान चेयरमैन द्वारा सबसे पहले कश्मीर फाइल पिक्चर का टिकट फ्री कर शुरू किया गया। अब प्रोजेक्टर के माध्यम से उनका प्रचार प्रसार देख लोग इसके और हाईटेक होने का अनुमान लगा रहे हैं।

बेल्थरा रोड नगर में निकाय चुनाव को हाईटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को इसका नजारा उस समय नजर आया जब एक प्रोजेक्टर पर दिनेश कुमार गुप्त के पक्ष में बोलते हुए लोग नजर आए। पहली बार प्रोजेक्टर पर प्रत्याशी का चुनाव होते देख जहां लोग हैरान हैं। वहीं इसके और हाईटेक होने का अनुमान लगा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में नगर निवासी दारा भाई का कहना है कि नगर निकाय चुनाव में अभी तक किसी प्रत्याशी का इस तरह प्रचार नहीं हुआ था। कहा कि इससे यह साबित होता है कि बेल्थरारोड का चुनाव हाईटेक होने जा रहा है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार आलोक गुप्ता भी इस नजारा को देखते हुए कहते हैं कि इस मर्तबा नगर पंचायत चुनाव काफी हाईटेक होने वाला है। कपड़ा व्यवसाई अजय जायसवाल भी इसका समर्थन करते हैं।

दावेदार भी कुछ नया करने का प्रयास अवश्य करेंगे

कहा कि प्रोजेक्टर माध्यम से इसकी शुरुआत हो चुकी है। निश्चित तौर पर अन्य दावेदार भी कुछ नया करने का प्रयास अवश्य करेंगे। फिलहाल चुनाव के हाईटेक होने की बात को लेकर चुनावी पार्टी का मजा लेने वालों की बल्ले-बल्ले हैं। उनका साफ कहना है कि चुनाव जितना हाईटेक होगा। उनको इसका उतना ही बड़ा फायदा होगा। फिलहाल नगरवासियों की नजर प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए अपनाए जाने वाले नए तौर तरीके पर टिक गई है।

खबरें और भी हैं...