राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद की 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का राष्ट्रीय आयोजन 27 से 31 जनवरी तक गुजरात के गांधी नगर में होना है। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए जनपद से 3 बाल वैज्ञानिक बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस से रवाना हुए। इनमें अर्सलान वाहिद, स्वप्निल यादव और साक्षी राय शामिल हैं। ये बाल वैज्ञानिक उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग कर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे।
जिला समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आयोजन में बाल वैज्ञानिकों को अपने देश के साथ-साथ एशियन देशों के चयनित बाल वैज्ञानिकों के साथ अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इस दौरान तमाम बड़े वैज्ञानिकों के साथ मिलकर फेस टू फेस उनके अनुभव भी जान सकेंगे।
इन्होंने बच्चों को दी शुभकामनाएं
तीनों बाल वैज्ञानिकों के रवाना होने पर एकेडमिक कोआर्डिनेटर डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, सनबीम स्कूल के निदेशक अरुण कुमार सिंह, प्रिंसिपल डॉ. अर्पिता सिंह, सेंट पाल स्कूल के प्रबंधक सुनील राय, इन्विट्स स्कूल की डायरेक्टर सोनिया सिंह, शिव प्रकाश राय, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बलिया की सचिव व प्रिंसिपल सेवा सदन स्कूल कथरिया सुमन सिंह, राजनारायण सिंह, नीतेश उपाध्याय, अविनाश पाण्डेय ने शुभकामनाएं दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.