बलिया में मनाया गया संविधान दिवस:जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता को दिलाई शपथ, कहा- भारत का संविधान सबसे बड़ा

बलिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार‌ को संविधान दिवस के मौके पर जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारी समेत अन्य को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया

जनपद न्यायाधीश ने दीवानी न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता गण, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भारत की संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं भारतीय संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का शपथ दिलाई। जनपद न्यायाधीश ने सभी को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। इसमें सभी के मौलिक अधिकार, कर्तव्य,धर्म उपासना की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि प्रावधान को समाहित किया गया है। सभी को संविधान में दिए गए आदर्श को आत्मसात करने की जरूरत है।

बलिया में संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ।
बलिया में संविधान दिवस पर दिलाई गई शपथ।

इन्होंने व्यक्त किया अपना विचार
इस दौरान बार के एडीजे हुसैन अहमद अंसारी, अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद विनय कुमार सिंह, न्यायाधीश सर्वेश कुमार मिश्र आदि लोगों ने संविधान दिवस पर अपने विचारों को व्यक्त किया। इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी,अधिवक्ता सहित तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...