लोकसभा के शून्य प्रहर में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा बलिया जिले कके रेवती रेलवे स्टेशन का दर्जा बरकार रखने की मांग किए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली,लोग प्रसन्न होकर इसे सोशल मिडिया पर डालने लगे। सांसद के फेसबुक अकाउंट पर इसका विडियो शेयर किया गया है।
रेल प्रशासन ने हाल्ट की श्रेणी में डाला
रेल प्रशासन द्वारा बीते मई 2021 में रेवती का स्टेशन का दर्जा समाप्त कर हाल्ट घोषित किए जाने के बाद यात्री सुविधाओं का विस्तार का कार्य भी ठप्प हो गया।रेवती स्टेशन को हाल्ट किये जाने से लोगों में भारी नाराजगी है।लोगों का कहना है कि रेवती से कम महत्वपूर्ण तथा कम आय वाले कई स्टेशन पूर्ण रेलवे स्टेशन है लेकिन रेवती को हाल्ट की श्रेणी में डालकर रेल प्रशासन ने अन्याय किया है।
धरना प्रदर्शनों के बाद भी रेल प्रशासन की नहीं टूटी तंद्रा
विभिन्न संगठनों द्वारा रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बरकरार रखने की मांग को लेकर दर्जनों पत्रक तथा चार बार धरना प्रदर्शन किया गया।लेकिन रेल प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।सांसद रविन्द्र कुशवाहा रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर रेल मंत्री से भी मिले थे।लेकिन रेवती को हाल्ट की श्रेणी से बाहर नहीं निकाला गया।अब गुरूवार को सांसद सलेमपुर द्वारा संसद के शून्य काल में रेवती को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बरकरार करने की मांग की गयी है।अब देखना है कि सांसद द्वारा संसद के शून्य प्रहर में की गयी मांग अब पूरी होती है?
सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा द्वारा लोकसभा के शून्य प्रहर में रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बरकरार रखने की मांग उठाए जाने को लेकर क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता है।बिशुनपुरा प्रधान अर्जुन चौहान,नेता मुकेश पांडेय,पप्पू केसरी आदि का कहना है कि सांसद सलेमपुर ने लोकसभा में रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बरकरार रखने की मांग की है।ऐसे में उम्मीद है कि रेवती रेलवे स्टेशन का दर्जा पूर्ण स्टेशन के रूप में मिल जाएगा।
सांसद के मुद्दा उठाने पर लोगों ने जाहिर की प्रसन्नता...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.