• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ballia
  • Painful Death Of A Young Man Due To High Speed Bolero Collision In Ballia Police Took The Dead Body In Possession And Sent It For Final Examination

बलिया में सड़क हादसे में युवक की मौत:तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, घर का सामान लेकर लौट रहा था घर

बलिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बलिया के गड़वार-फेफना मार्ग कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बलिया के मनियर निवासी धीरज गोंड़ पुत्र अशोक गोंड़ सोमवार को घर का सामान लेने फेफना गया था। जहां से वह बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। अभी वह कनैला गांव के बिसुकिया मोड़ पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही धीरज की मौत हो गई।

हादसे के बाद जुटे लोग।
हादसे के बाद जुटे लोग।

बोलेरो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। घटना से आक्रोशित लोगों व परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजा के लिए जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर परिजनों को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग मानें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया और बोलेरो को थाने ले गए।

हादसे के बाद रोते-बिलखते लोग।
हादसे के बाद रोते-बिलखते लोग।
खबरें और भी हैं...