बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुरभोज गांव के पास मंगलवार की रात पिकअप व बाइक के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में जीजा-साला की मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
गौरनिया निवासी प्रकाश यादव (25) अपने बहनोई मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी यशवंत (30) के साथ गड़वार से बाइक से गांव लौट रहा था। इसी बीच गड़वार-रतसर मार्ग पर रामपुर भोज गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से बाइक की टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।
कुछ दिनों पहले ससुराल आया था
सदर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद जीजा-साला को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंचे एसओ गड़वार श्रीधर पांडेय व चौकी प्रभारी गिरिजेश ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। यशवंत कुछ दिनों पहले ससुराल आया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.