बलिया में पुलिस विभाग में हुए ट्रांसफर:एसपी ने आठ उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र, SSI कोतवाली बनाये गये वंश बहादुर सिंह

बलिया4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यह एसपी बलिया की तस्वीर है। - Dainik Bhaskar
यह एसपी बलिया की तस्वीर है।

पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के मद्देनजर आठ उपनिरीक्षकों एवं एक मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी का कार्य क्षेत्र बदल दिया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी को चौकी प्रभारी कस्बा सिकंदरपुर, पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार शुक्ला को प्रभारी चौकी उत्तरी थाना रसड़ भेजा है।

वहीं पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक वंश बहादुर सिंह को एसएसआई कोतवाली,उप निरीक्षक मदन लाल पटेल को एसएसआई कोतवाली से प्रभारी चौकी सीयर थाना उभांव,उप निरीक्षक अजय यादव को प्रभारी चौकी उत्तरी थाना रसड़ा से थाना नरहीं, उप निरीक्षक मदनलाल को प्रभारी चौकी सीयर थाना उभांव से थाना बैरिया, उप निरीक्षक उमापति गिरी को थाना नरही से थाना पकड़ी के लिए किये गये स्थानांतरण को निरस्त करते हुए थाना मनियर भेजा गया है।

यह ट्रांसफर लिस्ट है।
यह ट्रांसफर लिस्ट है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक ज्ञानचंद शुक्ला को प्रभारी चौकी कस्बा सिकंदरपुर थाना सिकंदरपुर से पुलिस लाइन, हेड कांस्टेबल बृजेश राय को थाना सिकंदरपुर से पुलिस लाइन तथा कांस्टेबल जितेंद्र यादव को पीआरवी 3065 थाना बांसडीह से पुलिस लाइन के लिए स्थानांतरित किया गया है।

खबरें और भी हैं...