अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बलिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ओवैसी औरंगजेब की औलाद हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि मोदी और योगी शिवाजी की तरह हैं। नए जमाने के औरंगजेब से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए मोदी और योगी ने अवतार लिया है।
बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत में ओवैसी जिन्ना की विचारधारा की नुमाइंदगी करते हैं और देश को एक बार फिर बांटना चाहते हैं।
समाजवादी इत्र पर साधा निशाना
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारियों के यहां छापे पड़े। ये सभी अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के सहयोगी हैं। इन कारोबारियों ने चुनाव में सपा को फायदा पहुंचाने के लिए अपने घरों में कैश छिपाया था। यही कारण है कि सपा नेता चुनाव आयोग से छापों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। पीयूष और पम्पी जैन अखिलेश यादव के धन कुबेर हैं।
जया बच्चन पर की थी टिप्पणी
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले सपा सांसद जया बच्चन पर सुरेंद्र सिंह ने अभद्र टिप्पणी की थी। विधायक ने जया बच्चन को नर्तकी कहा था। राज्यसभा में जया के दिए गए बयान पर अपनी बात रखते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि, 'पहले तो त्यागी, तपस्वी, साधक और साधु-संत ही आशीर्वाद या श्राप दिया करते थे। लेकिन अब नर्तकी भी श्राप देने लगी हैं। यही कलयुग का असली स्वरूप है।'
सुरेंद्र सिंह पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.