अनैतिक देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी:लड़की बरामदगी को लेकर यूपी एवं बलिया पुलिस ने की छापेमारी

बलिया6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 लखमीनियां रेलवे स्टेशन के डंडारी ढाला के समीप चल रहे अनैतिक देह व्यापार के अड्डे पर गुरुवार को बलिया पुलिस एवं यूपी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से एक लड़की को भगाकर बलिया के एक चकला घर में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर लड़की के परिजन यूपी पुलिस की मदद से गुरुवार को बलिया पहुंची पुलिस की पहुंचने की भनक चकलाघर के संचालक को लग गई।

जिससे पुलिस पहुंचने से पूर्व ही घर में तालाबंदी कर लड़की समेत संचालक फरार हो गया। यूपी से पहुंचे लड़की के परिजन ने बताया कि हमारी लड़की किसी अनजान नंबर से मोबाइल पर फोन कर बातचीत कर अपने इलाके की जानकारी दी थी। लड़की के पिता ने अपने लड़की का कपड़ा चकला घर से बरामद किया है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि यूपी पुलिस के साथ छापेमारी की गई थी। लेकिन लड़की बरामद नहीं हो सकी है।