बलिया पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलिया अभी बागी के रूप में जाना जाता था। लेकिन बलिया उससे भी अलग हटकर अपनी पहचान बना सके, इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। अलग-अलग कृषक उत्पादक संगठन द्वारा यहां पैदा हुई सब्जी दुनिया के बाजार में जाएंगी। आज एक ट्रक को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी बार-बार कहते हैं कि किसान की आमदनी को दुगुना करना है तो बीज से बाजार तक का रास्ता आसान करना होगा। कहा कि सब्जी अच्छी होती है तो बाजार में दाम अच्छा नहीं मिलता था। जिससे सब्जियां सड़ जाती थीं। अब सब्जियों को प्रोसेसिंग कर यहां के कृषि उत्पाद को मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के जरिए वैश्विक बाजार में भेजा जाएगा।
कहा कि बलिया में हल्दिया से वाराणसी तक जलमार्ग पर मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जाएगा। इससे किसान की आमदनी और जिले की आय भी बढ़ेगी। इससे जनपद जी जीडीपी बढ़ेगा। इससे हजारों नौजवानों को यहीं पर रोजगार मिल जाएगा। इन प्रयासों से प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने में मदद मिलेगी।
लोकतंत्र की मजबूती में चन्द्रशेखर की भूमिका अहम
पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चन्द्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने आए सीएम योगी ने कहा कि देश व दुनिया में बलिया को पहचान दिलाने वाले पूर्व पीएम चन्द्रशेखर ने देश की आजादी के दौर में संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देने में अपनी भूमिका निभाई थी। संसद में उनके विचार संसदीय प्रणाली को मजबूत करते थे।
भृगु बाबा कॉरिडोर को मांगा प्रस्ताव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बलिया में भी भृगु बाबा कॉरिडोर के लिए जिला प्रशासन से प्रस्ताव मांगा। मेडिकल कालेज के लिए जगह को चिन्हित करने के लिए भी सीएम ने निर्देश दिए। कहा इसे टॉप प्रायोरिटी पर लें। कहा कि महिलाओं को पोषण मिशन से जोड़कर रोजगार में बढ़ोतरी की जा सकती है। महिलाओं से रेडिमेड गारमेंट्स को बनाने के व्यवसाय से जुड़ने का आह्वान किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.