यूपी की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। समाजवादी पार्टी आजमगढ़ सीट हर हाल में जीतना चाहती है, क्योंकि इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सांसद थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट को छोड़ दिया है। इस सीट से पूर्व सांसद धर्मेंद्र याद सपा के प्रत्याशी हैं, जबकि भाजपा ने भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को दोबारा प्रत्याशी बनाया है।
आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी के लिए नाक की सीट बन गई है। इसके लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा द्वारा जिले के बड़े और प्रभावशाली नेताओं की ड्यूटी चुनाव प्रचार में लगाई गई है। इसी क्रम में बलरामपुर जिले से पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक गैसड़ी डॉ एसपी यादव सहित कुल 28 सपा नेता आजमगढ़ में चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे। इस लिस्ट में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, जिला सचिव और पूर्व जिलाध्यक्ष को शामिल किया गया है।
चुनाव प्रचार के लिए सपा नेताओं की लगाई गई ड्यूटी
गैसड़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक एवं समाजवादी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ एसपी यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर में समाजवादी पार्टी बंपर वोटों से जीतेगी। जिसके लिए यूपी के सभी 75 जिले के नेता और कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में हम लोगों को चुनाव प्रचार का अवसर प्रदान किया गया है।
इन नेताओं पर जिम्मेदारी
आजमगढ़ में 23 जून को होने वाले चुनाव प्रचार के लिए नामित नेताओं में पूर्व मंत्री एवं गैसड़ी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक डॉ एसपी यादव, पूर्व विधायक उतरौला आरिफ अनवर हाशमी, पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व विधायक जगराम पासवान, अब्दुल हसीब, परवेज उमर, ओंकारनाथ पटेल, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी, संजय यादव, बहलोल नियाजी, राजेश्वर मिश्रा, शहंशाह आलम, अंसार अहमद, नूरउल हसन, अब्दुल हसीब खान, मोहम्मद आरिफ, अंकित सिंह सूर्यवंशी, नरसिंह पाल सिंह, एजाज मलिक, रामदयाल यादव आनंद कुमार सिंह, मोहम्मद उमर खान, निजामुद्दीन अंसारी, हनुमान प्रसाद, दिनेश प्रताप सिंह, नीरज शुक्ला, कृष्ण कुमार गिहार सहित विनोद यादव को शामिल किया गया है।
आजमगढ़ चुनाव कार्यालय से संपर्क कर सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.