बलरामपुर में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर हुई प्रतियोगिता:क्विज में मोहम्मद सुफियान और शोभित पांडे ने मारी बाजी, हुए सम्मानित

बलरामपुर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बलरामपुर में अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महारानी लाल कुंवरी पीजी कॉलेज के गणित विभाग में पाई दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे मौजूद रहे। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

पाई का मान 3.14 होने के कारण तीसरे माह की 14 तारीख को 2020 से प्रति साल पाई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति रुचि विकसित करना है। इस वर्ष का शीर्षक है "मैथमेटिक्स फॉर एवरीवन"। इस अवसर पर गणित के स्नातकोत्तर के छात्र--छात्राओं के लिए विभाग के शिक्षकों द्वारा पाई पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. पीके सिंह ने क्विज में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहम्मद सुफियान और शोभित पांडे को पुरस्कृत किया। अंत में विभागाध्यक्ष प्रो. वीणा सिंह ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षक श्री राम आसरे गौतम, श्री लवकुश पांडे, डॉ. भानु प्रताप सिंह, शैंकी रुहेला, डॉ.अभिषेक कुशवाहा, रिंकू और प्रतीक मिश्रा उपस्थित रहे। शिक्षकों ने पाई के विषय में छात्र-छात्राओं से रोचक जानकारियां साझा कीं।

खबरें और भी हैं...