बलरामपुर में साल 1938 में शुरू हुए महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह ऑल इंडिया प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट आज भी बलरामपुर वासियों के लिए लोकप्रिय है। महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट आज राष्ट्रीय टूर्नामेंट के रूप में परिवर्तित हो चुका है। हॉकी टूर्नामेंट को हॉकी इंडिया से बी ग्रेड का दर्जा प्राप्त है।
14 टीमों ने लिया हिस्सा
जिले में इस साल के टूर्नामेंट में देश के विभिन्न प्रदेशों के कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। महाराजा सर बी पी सिंह अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। फाइनल मैच कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरी बहादुर श्रीवास्तव, एम एल के महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे सहित आयोजन समित के सचिव डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव व डॉ आलोक शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल आरके मोहंता, पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी रजनीश मिश्र, वेस्टर्न खिलाड़ी आफताब अहमद व युवा खिलाड़ी अभय राज सिंह के सम्मान में सलामी दी गई ।
छात्र-छात्राओं ने पेश किया समूह नृत्य
आयोजक मंडल की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक गुप्ता, डॉक्टर मोइनुद्दीन अंसारी, डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्र, लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र चौहान, डॉ अनामिका सिंह, मणिका मिश्रा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मनीषा उपाध्याय, सहित अन्य कई आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण तथा बैच लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथियों को अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, समूह नृत्य तथा योग नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.