बांदा की बबेरू कोतवाली पर बांदा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नवरात्रि एवं दशहरा के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई। जिसमें बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी व कस्बे के गणमान्य व्यक्ति पीस कमेटी की बैठक पर मौजूद रहे।
मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली परिसर का है। जहां पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राकेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी राजेंद्र सिंह के अध्यक्षता पर नवरात्रि महोत्सव एवं दशहरा के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई।
दुर्गा पूजा पांडालों में कड़ी निगरानी को कहा
जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। वहीं नव दुर्गा उत्सव समिति के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा बिजली पानी व साफ-सफाई को लेकर चर्चा की। जिसमें एसडीएम रावेंद्र सिंह नगर पंचायत विद्युत विभाग और जलकल विभाग के कर्मचारियों को साफ-सफाई पानी की समस्या और बिजली की समस्या को लेकर निर्देशित किया है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह दुर्गा पंडालों पर लोग नशे का सेवन न करें।
विसर्जन के समय उत्पात न होने के दिए निर्देश
विसर्जन के समय कोई उत्पात ना करें, अगर कोई कुछ बात करेगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव,विशोसर पांडेय, सुधीर अग्रहरि,मुन्ना सिंह,श्रीराम गुप्ता, पंकज द्विवेदी, सन्तोष बाथम, सुनीता भारतीय, गीता श्रीवास्तव, अरविंद कसौधन, शिवबिलाश शर्मा, प्रधान पंडरी हिमांचल, उमरहनी प्रधान हरिकल्याण सिंह, कुचेन्दू प्रधान कमलेश कुमार, सहित दुर्गा उत्सव समिति एवं केंद्रीय दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.