अग्निपथ को लेकर विभिन्न जिलों में हो रहे हिंसा को देखते हुए जनपद में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को बबेरू कस्बे में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मुख्य चौराहे से लेकर तिराहे तक और कोचिंग सेंटरों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि कस्बे में 144 धारा लागू कर दी गई है। पुलिस बल सभी जगह मुस्तैद हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि युवकों का जत्था अगर दिखाई देता है तो रोककर पूछताछ कर चेकिंग करें।
कोतवाली प्रभारी बोले-जनता का मिल रहा सहयोग
उन्होंने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कह अगर काेई भी हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि हर चौराहे और तिराहे पर पुलिस लगाई गई है। यहां पर पूरी तरह से शांति माहौल है। लोग अपना काम कर रहे हैं। जनता का प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.