बांदा में श्रद्धा को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि:क्षत्रिय महासभा ने कहा-लव जिहाद के विरुद्ध कड़ा कानून बनाए सरकार, महाराणा प्रताप चौक पर जुटे लोग

बांदा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी अफजाल को फांसी देने की मांग की गई। - Dainik Bhaskar
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी अफजाल को फांसी देने की मांग की गई।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा की अगुवाई में दिल्ली की हिंदू बेटी श्रद्धा को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आज नारी सशक्तिकरण का प्रतीक झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त पदाधिकारियों सहित लगभग 200 लोगों ने मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप चौक बांदा में एकत्र होकर हिंदू बेटी श्रद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हिंदू बेटियों को षड्यंत्र रचकर पहले ये साजिशकर्ता अपने जाल में फंसाते हैं फिर उनकी हत्या कर देते हैं। दिल्ली की घटना अत्यंत भयभीत करने वाली है।

हिंदू लड़कियों की रक्षा जरूरी

हिंदू बेटियों की रक्षा अत्यंत जरूरी है। ऐसे क्रूर राक्षस की जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। परिहार ने कहा कि भारत की बेटियों को महारानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेना चाहिए। अपने माता- पिता और देश का मान बढाना चाहिए। लव जिहाद बड़ा षडयंत्र है, बेटियां ऐसे कुचक्र से बचें। सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिए जिससे एक धर्म और मजहब के लोग दूसरे धर्म और मजहब में विवाह न कर सकें।

मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

हिन्दू बेटी श्रद्धा की वीभत्स हत्या के विरोध में आज महाराणा प्रताप चैक पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती जलाकर, पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष श्याम सिंह ने कहा कि लव जिहाद की घटनाएं एक सोची समझी हरकत होती है। जब तक भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए ठोस कानून नहीं बनता तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। क्षत्रिय महासभा के महामंत्री सूर्यपाल सिंह चैहान ने बेटी बचाओ अभियान को मूर्त रूप देने के लिए केंद्र सरकार को आगाह किया।