बांदा में बिना मानक के चल रही प्राइवेट बसों पर परिवहन विभाग कार्रवाई कर रहा है। शनिवार देर रात परिवहन विभाग और पुलिस-प्रशासन ने मिलकर कार्रवाई की। शहर में बिना परमिट दौड़ रहीं बसों का चालान किया गया है। आगे हिदायत दी गई कि आगे अगर बस चलाई तो सील की जाएगी।
बता दें शहर कोतवाली क्षेत्र में डीआईजी आवास के पास देर रात परिवहन विभाग ने प्राइवेट सवारी बसों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश की सवारी बस को रोका तो उसमें तमाम कमियां मिलीं। बस बिना परमिट के यूपी में अपनी सेवा प्रदान कर रही थी, जिसके बाद आरटीओ ने उसका चालान कर दिया। बिना परमिट के न चलने की हिदायत दी।
चेकिंग की खबर मानों जंगल में आग की तरह फैल गई। कई प्राइवेट बस चालक अपनी बसें सड़क किनारे लगाकर निकल लिए। आरटीओ ने बताया, कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि शहर में मध्य प्रदेश की बसें बिना परमिट के चल रही हैं, जिसके चलते आज चेकिंग अभियान चलाया गया है। जो निरंतर चलता रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.