बांदा में आज आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चंदौली,ललितपुर में हुई घटना की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग की है। साथ ही सीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है।
सांसद संजय सिंह ने किया था आह्वान
आदमी पार्टी के प्रभारी और सांसद संजय सिंह के आह्वान पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में चंदौली और ललितपुर कांड के विरोध में जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन हुआ। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और बाहर धरने पर बैठ गए। डीएम की अनुपस्थित के कारण सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया ।
थाना अपराध का अड्डा बन जाए, तो आम आदमी कहां जाए
जिले के आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी व जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा की जिस तरह चंदौली और ललितपुर की घटना को पुलिस ने जिस तरह से अंजाम दिया है। वो शर्मिंदा करने वाला है। न्याय पाने के लिए लोग थाने जाते है। अगर पुलिस ही अपराध का अड्डा बन जाएंगे। तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेगा। योगी जी बुलडोजर लेकर पता नही कौन सा संदेश देने में लगे है। जबकि उनका बुलडोजर सबसे पहले थाने पर चलना चाहिए। जहां ये सब हो रहा है।
ये सभी लोग प्रदर्शन में रहे मौजूद
इस मौके पर श्रीमती श्रद्धा चौरसिया, अवधेश कुमार गुप्ता, बांदा विधानसभा प्रभारी इंजी. अशोक कुमार गुप्ता, योगराज सिंह, बबेरू विधानसभा प्रभारी गजराज राजपूत, नीरज कछवाह, माखनलाल तिवारी, संदीप पांडे, अवधेश मिश्रा, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता, नारेन्द्र प्रताप सिंह, विनय गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, रामशंकर गुप्ता, शैलेन्द्र द्विवेदी, अनुभव सिंह, पप्पू यादव, राघव सिंह, वाचस्पति मिश्र, दाताराम सिंह, रतन बाबा, जितेन्द्र चौहान, शिवकरन प्रजापति, अमन सिंह चंदेल, अभिलाष नायक, अंश सिंह, प्रवीण कुमार, सुभाष मिश्र, लक्ष्मी प्रसाद आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.