उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। बाराबंकी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद ए मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल सामने आए हैं। बड़ा बयान दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार NPR और NRC का कानून बनाएंगे तो हम यहीं पर शाहीनबाग बनाएंगे। ओवैसी ने कृषि कानून वापसी की तरह सीएए को भी वापस लेने की मांग की।
नमाज पढ़ना फर्ज है वोट डालना नहीं। उनको वोट डालो, जो तुम्हारे लिए लड़ेंगे और तुम्हारे मसलों को उठाएंगे। उत्तर प्रदेश में हमारा मिशन बीजेपी की सरकार बनने से रोकना है। बाबा को दोबारा सीएम बनने से रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।
चुनाव को लेकर कानून वापस लिया
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि हम पर तरह-तरह के इल्जाम लगाए जाते हैं, मगर हमको उनकी फिक्र नहीं है, कृषि कानूनों को लेकर कहा कि पीएम मोदी एकदम से आए और उन्होंने कहा कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई थी। तपस्या उनकी थी, जिन्होंने 1 साल तक संघर्ष किया। उन्होंने अपनी जमीन नहीं छोड़ी। पीएम मोदी ने 2024 के चुनाव की तैयारी को लेकर कानूनों को वापस लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.