बाराबंकी जिले में डिस्ट्रिक टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप पहुंचे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में आई है, खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। चाहे बाराबंकी के स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो या प्रदेश की राजधानी में वर्ड क्लास का ईकाना स्टेडियम हो।
2022 बनी सपा सरकार तो होंगे अच्छे काम
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए यश भारती सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्टेडियम भी बनवाए। गांवों की प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण क्रिकेट लीग का भी आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो खिलाड़ियों के लिए और भी ज्यादा से ज्यादा अच्छे कार्य किए जाएंगे।
स्टेडियम में खेला गया फाइनल मैच
बता दें कि आज फाइनल मैच का मुकाबला शान स्ट्राइकर और लकी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें शान स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 146 रन बनाए। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए लकी क्रिकेट क्लब 9.5 ओवर में कुल 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रागिब अब्दाली को दिया गया और फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाद खान को दिया गया।
विजयी टीम को किया गया सम्मानित
विजयी टीम को कमेटी की तरफ से 51,000 रुपए का पुरस्कार और उप विजेता टीम को 21,000 रुपए का पुरस्कार डॉ. मतीन अहमद के द्वारा दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोहसिन मतीन और यूथ आइकन असद साजिद, धनंजय शर्मा उर्फ डब्बू शर्मा, अब्दुर्रहमान लल्लू, अशीर किदवाई, मुस्ते हसन जुबेर जिम्मी ने किया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.