बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के शाहपुर के पास गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। युवक की शिनाख्त रामनगर थाना क्षेत्र के बिंदौरा परसपुर निवासी राजेश वर्मा (28) के रूप में हुई। सूचना मिलते ही एसपी अनुराग वत्स पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने दी परिजनों को सूचना
घटना पर पुलिस को युवक की शर्ट के टूटे हुए बटन, इंडिकेटर के टूटे हुए शीशे, दो जोड़ी चप्पल, पहचान पत्र व मृतक की जेब में 10 रुपए और मां और पत्नी का मोबाइल नंबर मिला। इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
किराए पर रहकर मजदूरी करता था
पुलिस ने मृतक के बहनोई की तहरीर पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने बताया कि युवक शहर के विजयनगर कटहरी बाग में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। वह घर से रविवार 5:00 बजे निकला था। उसकी हत्या धारदार हथियार से हत्या की गई है। मौके पर पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.