बरेली में स्वारा-फहद के रिसेप्शन की तैयारियां शुरू:19 मार्च को वलीमे में शामिल होंगी देश की जानी-मानी हस्तियां, स्वारा-फहद ने फाइनल किया होटल

बहेड़ी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वारा भास्कर का बरेली स्थित एक रिसोर्ट में रिसेप्शन होना है। 16 मार्च को दिल्ली के एक होटल में उनका निकाह होगा। 19 मार्च को दावत-ए-वलीमा होना है। दावत-ए-वलीमा में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। इस दावत में मुंबई से बड़े-बड़े कॉर्पोरेट जगत के लोग भी शामिल होंगे।

16 फरवरी को स्वारा ने सपा नेता फहद संग अपनी शादी का अनाउंसमेंट किया था। बता दें कि फहद बरेली की तहसील बहेड़ी के निवासी हैं। उनके पिता पुराने कांग्रेसी नेता हैं। फहद को शुरुआत से ही पॉलिटिक्स में रहने का शौक था। इसलिए वह छात्र राजनीति से जुड़े और अब मुंबई में समाजवादी पार्टी के लिए अहम रोल अदा कर रहे हैं।

एक हजार लोगों के शामिल होने की चर्चा

बरेली के नैनीताल रोड स्थित निर्वाना रिसोर्ट में स्वारा और फहद का 19 मार्च को रिसेप्शन हैं। रिसेप्शन की तैयारियां जोरो से चल रहीं हैं। मेहमानों के आने की लम्बी लिस्ट है। दूल्हे फहद के मुताबिक करीब एक हजार लोगों को दावत का न्योता दिया है। जिसमें बहेड़ी, दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। दावत-ए-वलीमा में यूपी के कई जिलों से विधायकों के पहुंचने की चर्चा है।

स्वारा-फहद की पसंद से फाइनल हुआ निर्वाना रिसोर्ट

स्वारा-फहद ने अपनी रिसेप्शन पार्टी के लिए बरेली और आसपास के जिलों में होटल और रिसोर्ट देखें। लेकिन दोनों को कहीं समझ नहीं आया। चर्चा है कि 16 फरवरी को स्वारा-फहद गुपचुप तरीके से बरेली आए और उन्होंने नैनीताल रोड द ग्रांड निर्वाना रिजॉर्ट को विजिट किया, काफी पसंद आया और उन्होंने इसी रिसोर्ट में रिसेप्शन पार्टी करने को फाइनल कर दिया।

मेहमानों के लिए होटल में 19 कमरे बुक हैं

19 मार्च को स्वारा-फहद के रिसेप्शन में मुंबई और दिल्ली से आने वाले खास मेहमानों के लिए 19 कमरे बुक किए गए हैं। जिसमें दो स्वीट रूम बुक किए गए हैं। होटल मालिक विक्की छाबरा के मुताबिक मेहमानों के स्वागत के लिए होटल स्टाफ की ओर से स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा है कि स्वारा-फहद ने सिर्फ होटल में 19 रूम और रिसेप्शन वेन्यू बुक किया है। होटल में पांच पार्किंग व्यवस्था है। डेकोरेशन और फूड का इंतजाम स्वारा-फहद खुद ही करेंगें।

निकाह में शामिल होंगी बॉलीवुड हस्तियां

16 मार्च को दिल्ली के होटल में स्वारा-फहद के निकाह का प्रोग्राम है। इस निकाह में मुंबई से बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान फहद ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी दिल्ली प्रोग्राम में शामिल होंगें। फहद ने बताया कि पार्टी के बड़े नेताओं को इन्विटेशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुंबई से कई बड़े कॉरपोरेटर भी इस प्रोग्राम में शामिल होंगें।

खबरें और भी हैं...