बरेली में मौसेरी बहन के साथ दुष्कर्म:कमरे पर ले जाकर किया रेप; छोटी बहन को रस्सी से बांधा; आरोपी गिरफ्तार

फरीदपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बरेली के फरीदपुर में छोटी बहन के साथ कोचिंग जा रही छात्रा को सगे मौसेरे भाई ने झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। फिर कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। घर लौटी छात्रा ने परिजनों को यह बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मामला नगर के एक मोहल्ले का है। नाबालिग किशोरी नगर के एक विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा है, जो मंगलवार शाम 4 बजे अपनी छोटी बहन के साथ कोचिंग पढ़ने जा रही थी। जिसका रिश्ते का मौसेरा भाई शीतला देवी मंदिर के निकट किराए के कमरे में रहता है। वह नाबालिग को रास्ते में मिल गया। उसने दोनों बहनों को अकेला देखकर रोका और कहा कि हमारे मम्मी पापा मेरे लिए लड़की देखने नरियावल मंदिर पर आ रहे हैं। तुम भी वहां चलो।

रस्सी से बांधकर जमकर की मारपीट
एक घंटे बाद तुम्हें घर छोड़ देंगे। छात्रा और उसकी छोटी बहन ने परिजनों की डांट का हवाला देकर मना किया। मौसेरे भाई की बात मानकर छात्रा और उसकी छोटी बहन उसकी बाइक पर बैठ गई, लेकिन उसने कमरे में ले जाकर छात्रा और उसकी बहन को रस्सी से बांधकर जमकर मारपीट की। उसके साथ बलात्कार किया। छात्रा चीखती चिल्लाती रही, लेकिन कमरा बंद होने के कारण आवाज बाहर नहीं गई।

पीड़िता ने मां को बताया सारी घटना
रोती बिलखती छात्रा बमुश्किल दरिंदे के चंगुल से छूटकर छोटी बहन के साथ भागती हुई सड़क पर पहुंची। टेंपो में बैठकर फरीदपुर पहुंची। घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। डरी सहमी और रोती रही। इस पर परिजनों को चिंता हुई। उसकी मां ने छात्रा पर मामले की जानकारी का दबाव बनाया। इस पर छात्रा फूट-फूट कर रोने लगी। उसने मां को सारा वाकया बता दिया, जिस पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

आरोपी गिरफ्तार
इस पर परिजनों ने आरोपी को फोन किया तो वह धमकी देने लगा। कहा कि किसी को बताया तो पूरे परिवार को जान से मार देगा। इंस्पेक्टर हरवीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।