मीरगंज में रोडपार कर रहे युवक कार ने मारी टक्कर:हादसे में एक युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

मीरगंजएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

रविवार को नेशनल हाइवे पर फतेहगंज पश्चिमी बाइपास के पश्चिमी तिराहे पर रोड पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। टक्कर मारकर भाग रही कार को राहगीर ने टोल टैक्स से पकड़ कर घटना स्थल पर ले आए। राहगीरों के कहने पर कार चालक घायल युवक को बरेली अस्पताल ले गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिससे घर में कोहराम मच गया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी असलम(50) अपने गांव सोरहा से गाड़ी का सामान लेने रामपुर जा रहे थे। रविवार को वह करीब 11 बजे अपने गांव लोधीनगर चौराहा पहुंचे। वहां से रामपुर जाने के लिए सावरी के लिए पैदल बाइपास पर जा रहे थे। ठिरिया तिराहे पर रोड पार कर रहे थे।तभी बरेली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह रोड पर ही गिरकर गंभीर घायल हो गए।

राहगीरो ने उन्हें उठाकर बीच रोड से किनारे करने के बाद टक्कर मारकर भाग रही कार को टोल टैक्स से पकड़ लिया। घटनास्थल पर लाकर कार चालक लाया गया, उसके बाद घायल असलम को लेकर बरेली अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान असलम की मौत हो गयी। उनकी मौत की सूचना से घर मे कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी समेत चार बेटों को छोड़ गए है। जिला बिजनौर के सर्वोदय नगर निवासी कार चालक तेजपाल बरेली रिश्तेदार के घर शादी में शिरकत करके वापस बिजनौर लौट रहे थे।