मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब का आदी बन चुके एक युवक ने शराब के नशे में धुत होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिससे उसके घर में कोहराम मच गयामीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी लालवहादुर गंगवार के चार पुत्रों में सबसे छोटा वेटा सोनू मीरगंज कस्बे में एक कपड़ा व्यवसायी के यहां रहकर नौकरी करता था।
शनिवार को बाजार बंदी के कारण वह दुकान पर नहीं गया। बताया जाता है कि 19 वर्षीय सोनू ने शनिवार की सुबह से ही जमकर दारू पी रखी थी, जिसे देख परिजनों ने ज्यादा शराब पीने को मना करते हुए डांट लगा दी। इससे छुब्ध होकर सोनू ने शराब के नशे में जज्बात में आकर घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिससें उसकी कुछ ही देर में हालत बिगड़ने लगी और हालत गंभीर हो गई। जिसे देख उसके परिवार वाले उसे लेकर फतेहगंज पश्चिमी के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां पर इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया, जिससे उसके घर में कोहराम मच गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.