मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खमरिया सानी में बड़ा हादसा हो गया है। आटा चक्की अचानक फटने से चक्की मालिक की मौत हो गई। वहीं गेहूं पिसवाने आए लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, इस गांव में विद्युत सप्लाई के चलते एक भी विद्युत चलित आटा चक्की नहीं है। यहां विद्युत सप्लाई अधिकतर परेशान करती रहती है इसलिए गांव में डीजल इंजन तथा ट्रैक्टर चलित आटा चक्की लगी हुई है।
गांव खमरिया सानी निवासी मानसिंह का 30 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर राठौर के घर पर ट्रैक्टर चलित आटा चक्की पर गेहूं पीसने का काम किया जा रहा था। अचानक ट्रैक्टर से चलती हुई आटा चक्की फट गई, जिसकी चपेट में आकर चक्की मालिक नंदकिशोर की मौके पर मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में परिवार वाले इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चक्की मालिक की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। चक्की मालिक इस काम के साथ-साथ खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपने परिवार के दो भाइयों में मृतक नंदकिशोर सबसे बड़ा था। इनके पास एक ट्रैक्टर-ट्राली था। अपने परिवार के भरण पोषण के लिए यह चक्की लाया। मगर जब से चक्की लाया है तब से नंदकिशोर कि स्थिति सही नहीं चल रही थी।
ग्रामीणों ने बताया कि नंदकिशोर चक्की बेचने की बात कर रहा था। लेकिन चक्की ने ही बिकने से पहले ही नंदकिशोर की जान ले ली। वह चक्की चला रहा था तभी वह चक्की अचानक फट गई और नंदकिशोर की मौत हो गई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.