सऊदी अरब की सरकार ने रमजान में लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगा दी है। लेकिन उसका विरोध बरेली की दरगाह आला हजरत से शुरू हो गया है। दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सऊदी अरब की हुकूमत ने रमजान शरीफ में लाउड स्पीकर पर पाबंदी लगा दी है। ये फैसला अफसोस जनक है।
सऊदी अरब मुस्लिम देश
मौलाना रजवी ने कहा कि सऊदी अरब को पूरी दुनिया में एक मुस्लिम इस्लामी देश के नुमाया तौर पर देखा जाता है। वहां की हुकूमत द्वारा लिए गए फैसले दूसरे दोशो पर प्रभाव डालते हैं। इसलिए सऊदी हुकूमत को ऐसे फैसले नहीं लेना चाहिए। जिससे दूसरे देशों में मुसलमानों के सामने समस्याएं खड़ी हों। भारत मे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है। यहां धार्मिक आयोजनों और धार्मिक जगहों पर कोई पाबंदी नहीं है।
लगातार बयान दे रहे हैं मौलाना रजवी
मौलाना रजवी ने अभी हाल ही में लव जिहाद को लेकर भी फतवा जारी किया था।जिसमें बयान दिया था कि इस्लाम में किसी को सिंदूर लगाना, हाथ में कड़ा पहनना, धागा बांधना नाजायज है। जो भी युवा अपनी पहचान छिपाते हैं, इस्लाम यह इजाजत नहीं देता। यह इस्लाम में हराम है। इससे पहले बाबा रामदेव पर तीखी टिप्पणी की। एक बयान में मौलाना रजवी ने सायरा भास्कर की शादी को भी नाजायज बताया था
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.