बरेली...मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंची 6वीं की छात्रा:आरोपित पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा, जाएगा बाल सुधार गृह

बरेलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को बुधवार सुबह पुलिस मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंची। जहां पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के 64 के बयान दर्ज किया है। जिसमें पीड़िता ने आरोपित पर जबरन बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नाबालिग आरोपित पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट भी लगाया है। जिसके बाद उसे आज जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।

मेडिकल स्टोर के अंदर किया था दुष्कर्म

बारादरी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक 13 वर्षीय छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। मंगलवार शाम को छात्रा कोचिंग से लौटी तो आरोपित ने उसे आवाज देकर मेडिकल स्टोर में बुला लिया और अंदर से दुकान का शटर गिरा लिया। काफी देर तक छात्रा नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने निकले। शक होने पर वह मेडिकल स्टोर पहुंचे तो शटर बंद देख आवाज दी। काफी आवाज देने के बाद जब आरोपित ने शटर नहीं खोला तो किशोरी के परिजनों ने पुलिस बुला ली। जिसके बाद पुलिस के काफी प्रयास के बाद आरोपित ने शटर खोला तो छात्रा अंदर मिल गई। उसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपित ने उनकी बेटी को नशीला इंजेक्शन देकर दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर देर रात पाॅक्सो समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपित पहले से उनकी बेटी पर गंदी नजर रखता था। वहीं इंस्पेक्टर नीरज मलिक का कहना है कि पीड़िता को 64 के बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेजा गया है। जबकि आरोपित को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेजा जाएगा।