बरेली...डेढ़ साल से हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार:जुलाई 2020 में सचिन मौर्य की गोली मार कर हत्या में चल रहा था फरार

बरेलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बरेली के बारादरी में डेढ़ साल पहले गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित 15 हजार के इनामी को सचिन उर्फ गंठा को पुलिस ने धर दबोचा। करीब डेढ़ साल से वह पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार को पुलिस को उसकी लोकेशन घर के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास सके एक तमंचा भी मिला है।

गैंगवार की वीडियो बनाने पर हत्या

बारादरी के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गैंगवार चल रही थी। 7 जुलाई को मौर्या गली में एक गुट के गैंग के लोग मौर्या गली निवासी दूसरे गुट के इलाके में देर रा तमचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसी दौरान सचिन मौर्य घर की छत पर खड़े होकर वीडियो बनानी शुरू की तो एक हवाई फायरिंग की एक गोली उसके सिर में घुस गई और उसकी मौत हो गई थी। बारादरी पुलिस ने इस मामले में दोनों गुटों के करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया था लेकिन सचिन उर्फ गंठा पुलिस को चकमा दे रहा था। करीब डेढ़ साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था। सोमवार दोपहर पुलिस ने उसे धर दबोचा। उस पर अधिकारियों ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।

दोस्त की शादी में होना था शरीक

चौकी इंचार्ज सुनील राठी ने बताया कि आरोपित के बचपन के दोस्त की सोमवार रात शादी थी। वह उसकी शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से आया था। वह करीब डेढ़ साल से दिल्ली में रह कर फेरी लगाने का काम कर रहा था। सोमवार को उसकी लोकेशन घर के पास मिली तो पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है। ssp रोेहित सिंह सजवाण ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।