सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले महानगर कांग्रेस नेताओं ने किसानों की मांगों और उनकी समस्याओं को लेकर DM कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपते हुए किसानों को खाद सुगमता से उपलब्ध कराने की मांग की।
खाद की किल्लत परेशानी का कारण
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया की वर्तमान समय में किसान प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। इसी के साथ पूरे प्रदेश में व्याप्त खाद की किल्लत किसानों के लिए पीड़ा का सबब बन रही है। बरेली में किसानों के लिए खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। किसान खाद लेने के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है। उन लाइनों में लगने के दौरान प्रदेश में कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है किंतु फिर भी इस सरकार ध्यान नहीं दे रही है। भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही सरकार किसानों के विरोध मैं कार्य कर रही है । इस दौरान पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार तथा केंद्र में मोदी सरकार दोनों ही किसान विरोधी सरकार है। इस सरकार में किसानों का दमन हुआ है और भारतीय जनता पार्टी की किसान विरोधी मंशा प्रारम्भ से रही है। लेकिन अब इन सरकारों को किसान के आगे झुकना होगा वरना किसान इस तानाशाही सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। इस दौरान कांग्रेसी नेता हाजी इस्लाम बब्बू, विजय मौर्य, योगेश जौहरी, हर्षित दुबे, बिलाल कुरैशी, धीरज दीक्षित, राजेश कुमार, सुरेंद्र सोनकर, सरबत हुसैन हाशमी, रामजी यादव, विजय प्रताप सिंह, रतन सक्सेना, सुधीर रस्तोगी, नाहीद सुल्ताना, कुमकुम शर्मा, सुचित्रा सिंह आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.