बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के बिधौलिया गांव निवासी वन दारोगा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक एंबुलेंस ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उस दौरान वन दरोगा की पहचान नहीं हो सकी थी। मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को पता चला तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे मौत की वजह पता चले सके। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
यात्री शैड में मिले थे घायल
विधौलियां गांव निवासी शेर सिंह वन विभाग में दरोगा थे। उनके बेटे विजय सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर को पिता घर से ड्यूटी के लिए निकले लेकिन ड्यूटी नहीं पहुंचे और न ही घर लौटे। परिजनों फोन लगाया लेकिन फोन भी बंद था। काफी प्रयास के बाद भी शेर सिंह का पत नहीं चला तो परिजनों ने सीबीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी तो दूसरी तरफ शेर सिंह का फोटो वायरल हुआ तो परिजनों को पता चला। सोमवार को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो शव शेर सिंह का निकला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीन दिसंबर को शेर सिंह को रामपुर रोड के एक यात्री शौड में घायल बेहोशी की हालत में मिले थे। उनकी मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। जिसके बाद किसी युवक ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया था। एंबुलेंस चालक ने अज्ञात में उन्हें भर्ती करा दिया था। रविवार रात उनकी मौत हो गई ताे पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल किया था।
सिर और चेहरे पर थी चोट
अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि शेर सिंह के सिर के पीछे और चेहरे पर चोट दी। संभावना है या तो उनका एक्सीडेंट हुआ था या फिर शराब पीकर गिरने से चोट लगी थी। वह बेहोशी के हालत में थे और उनकी मौत हो गई थी। वहीं मौत की बात पता चलते ही अन्य परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते अस्पताल पहुुंचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.