• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Bareilly
  • Bareilly... Forest Inspector Dies In Suspicious Condition: Was Missing Since December 3, Passersby Sent Him To The Hospital In A State Of Unconsciousness

बरेली...वन दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत:तीन दिसंबर से थे गायब, राहगीरों ने बेहोशी की हालत में भेजा था अस्पताल

बरेलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सिर और चेहरे पर चोट की वहज से हुई थी दरोगा की मौत - Dainik Bhaskar
सिर और चेहरे पर चोट की वहज से हुई थी दरोगा की मौत

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के बिधौलिया गांव निवासी वन दारोगा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक एंबुलेंस ने उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उस दौरान वन दरोगा की पहचान नहीं हो सकी थी। मौत के बाद सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को पता चला तो वह जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे मौत की वजह पता चले सके। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

यात्री शैड में मिले थे घायल

विधौलियां गांव निवासी शेर सिंह वन विभाग में दरोगा थे। उनके बेटे विजय सिंह ने बताया कि तीन दिसंबर को पिता घर से ड्यूटी के लिए निकले लेकिन ड्यूटी नहीं पहुंचे और न ही घर लौटे। परिजनों फोन लगाया लेकिन फोन भी बंद था। काफी प्रयास के बाद भी शेर सिंह का पत नहीं चला तो परिजनों ने सीबीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी तो दूसरी तरफ शेर सिंह का फोटो वायरल हुआ तो परिजनों को पता चला। सोमवार को परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो शव शेर सिंह का निकला। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तीन दिसंबर को शेर सिंह को रामपुर रोड के एक यात्री शौड में घायल बेहोशी की हालत में मिले थे। उनकी मुंह से शराब की स्मैल आ रही थी। जिसके बाद किसी युवक ने उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया था। एंबुलेंस चालक ने अज्ञात में उन्हें भर्ती करा दिया था। रविवार रात उनकी मौत हो गई ताे पुलिस ने शव की पहचान के लिए फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल किया था।

सिर और चेहरे पर थी चोट

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि शेर सिंह के सिर के पीछे और चेहरे पर चोट दी। संभावना है या तो उनका एक्सीडेंट हुआ था या फिर शराब पीकर गिरने से चोट लगी थी। वह बेहोशी के हालत में थे और उनकी मौत हो गई थी। वहीं मौत की बात पता चलते ही अन्य परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते अस्पताल पहुुंचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।