बरेली में मौसम के बदले मिजाज के साथ सब्जियों के दाम में भी वृद्धि होती जा रही है। आलू, नेनुआ और भिंडी को छोड़ ज्यादातर सब्जियां 50 रुपये किलो से भी ज्यादा के रेट में बिक रही हैं। सब्जियों के भाव में तेजी की बात करें तो इन दिनों टमाटर ने उछाल मार दिया है। महज 24 घंटे पहले हुई बारिश से पहले टमाटर जहां 25 से 30 रुपये किलो था वहीं 50 रुपये किलो हो गया है। इसी के साथ अदरक भी जहां 50 रुपये किलो था वहीं उसके दाम में भी उछाल आने के साथ ही 100 रुपये किलो पहुंच गया है। बारिश के चलते हरी सब्जियों के दामों में उछाल आया है। सब्जी विक्रेताओं की माने तो बारिश के चलते हरी सब्जियों के खेतों में पानी भर गया है। जिससे पानी के चलते हरी सब्जियां बड़े पैमाने पर खराब हो जा रही है। मांग अधिक और सप्लाई कम होने के कारण हरी सब्जियों के साथ ही टमाटर समेत अन्य सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। अदरक और लहसुन की मांग अधिक होने के कारण उनके दामों में भी इजाफा हुआ है। मंडी की बात करें तो टमाटर 30 रुपये किलो है लेकिन फुटकर विक्रेता 50 रुपये किलो बेच रहे हैं। वहीं अदरक मंडी में 40 से 50 रुपये किलो है लेकिन फुटकर विक्रेता इसे 100 रुपये किलो बेच रहे हैं। वहीं सोने का भाव 80 रुपये बढ़ कर 52,110 पर पहुंच गया है।
सब्जी का भाव प्रति किलो
टमाटर 50 रुपये
आलू 25 से 30 रुपये
अदरक 100 रुपये
लहसुन 80 रुपये
फलों का बाजार भाव प्रति किलो
अंगूर 70 से 90 रुपये
आम 100 से 120 रुपये
खरबूजा 30 रुपये
केला 30 से 70 रुपये दर्जन
पेट्रोल-डीजल रेट
पेट्रोल 96.67 रुपये लीटर
डीजल 89.85 रुपये लीटर
सीएनजी 89 रुपये किलो
सोना
24 मई 52,110
चांदी
24 मई 61,557
गैस सिलिंडर 1021
सब्सिडी 48.50
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.