बरेली के फरीदपुर में 10 दिन पहले हुई डकैती का पुलिस ने सोमवार को राजफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल 8 बदमाशों को दबोच लिया है। जिनके पास से डकैती का माल बरामद हो गया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बरेली में तीन चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से तमंचे और चाकू तो बरामद हुआ ही साथ ही सरसों की तेल की बोतल भी मिली है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह शरीर पर सरसों का तेल लगाकर जाते थे। जिससे अगर कोई उन्हें पकड़ना भी चाहे तो शरीर पर सरसों का तेल लगा होने के कारण वह उनकी पकड़ में न आ सके।
शाहजहांपुर के हैं बदमाश
SP देहात राजकुमार अग्रवाल ने सोमवार शाम को प्रेस वार्ता कर राजफाश करते हुए बताया कि 4 दिसंबर को फरीदपुर में डकैती हुई थी। पुलिस ने पड़ताल शुरू कि तो शाहजहांपुर का एक गैंग का नाम आया। जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया। जिसके बाद पुलिस ने गैंग के सरगना शाहजहांपुर के ईसापुर निवासी पप्पू उर्फ नरवीर को दबोचा। इसके बाद पुलिस ने गैंग के घनश्याम, रवि, नारायण, बाबू, भीम, नरपज और डाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इन सभी को पुलिस ने सभी को कंजर गौटिया से पदारथपुर को जाने वाली नहर की पटरी पर गिरफ्तार कर लिया। सभी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई। पुलिस ने बदमाशों से दो तमंचे, 6 चाकू, डंडे और तेल की एक बोतल बरामद की। पुलिस ने इनके पास से फरीदपुर में डाली गई डकैती समेत बरेली के गांव लभेड़ा, अहलादापुर व एक अन्य गांव में हुई चोरी का भी राजफाश किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.