खनऊ से बरेली दो दर्जन यात्रियों को बैठाकर आ रही जनरथ बस बरेली के फरीदपुर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाटा से टकरा गई। हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे का कारण बस चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। फिलहाल घायलों को फरीदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
धमाके के साथ मची चीख-पुकार
गुरुवार देर रात बरेली डिपो की जनरथ बस दो दर्जन सवारियों को लेकर बरेली आ रही थी। सुबह 8 बजे करीब बस सवारियों को लेकर फरीदपुर निर्माणाधनी टोल प्लाजा के पास पहुंची। बताया जाता है कि उसी दौरान चालक को झपकी लग गई और बस निर्माणाधीन टोल प्लाजा से टकरा गई। हादसे के बाद धमाके के साथ चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद राहगीरों ने घटना की सूचना फरीदपुर पुलिस को दी तो पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल भेजा।
घायलों को भेजा गया अस्पताल
हादसे में ऑपरेटर सचिन कुमार ,बस चालक हरपाल निवासी था कैंट लाल फटक बरेली, नागेंद्र, देवनाथ पाल, राम केवल, निवासी ग्राम ताजोपुर जिला मऊ, बीरबल कुमार, वीरेंद्र कुमार, राममिलन, वीरेंद्र, ललन मांझी निवासी बिहार घायल हो गए। इन सभी को हल्द्वानी मजदूरी करने के लिए जाना था । इसी तरह हादसे में घायल नछेद्दा जायसवाल निवासी ग्राम मदराहा जिला गोंडा, दिलबाग सिंह निवासी शाहजहांपुर घायल हो गए। हालांकि सभी का इलाज कर छुट्टी दे दी गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सचिन कुमार, दिलबाग सिंह को जिला अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया। कुछ घायल निजी अस्पताल में भी भर्ती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.