गोकुशी करते दो गिरफ्तार, छत से कूदकर दो फरार:बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित घर के अंदर काट रहे थे गाय, पुलिस ने दबोचा

बरेलीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित घर के अंदर काट रहे थे गाय, पुलिस ने दबोचा। - Dainik Bhaskar
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित घर के अंदर काट रहे थे गाय, पुलिस ने दबोचा।

बरेली जिले में गोकुशी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गो तस्कर गोवंशीय पशुओं का कटान कर रह है। वो भी तब जब गोकुशी के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत होने के बाद आईजी तक ने नाराजगी व्यक्त की। रविवार को पुलिस ने बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में गोकुशी करते दो तस्करों को धर दबोचा।

जबकि पुलिस आने की भनक लगते हुए दो आरोपित छत से कूदकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर 110 किलो गोमांस के साथ ही गोवंशीय पशु का सिर और खाल के साथ पशु काटने के औजार बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई महीने से कर रहे थे गोवांशीय पशुओं का कटान

कैंट पुलिस को रविवार दोपहर सूचना मिली कि क्षेत्र के मोहनपुर गांव में गैस एजेंसी के पास एक मकान में गोवंशीय पशु का कटान कर मांस की सप्लाई की जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस ने घर के आसपास घेराबंदी करने के बाद मुखबिर की सूचना पर तस्कर के घर दबिश दी। पुलिस जब पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया।

पुलिस अंदर पहुंची तो दो युवकों को धर दबोचा। जबकि उसी दौरान मौका पाकर दो आरोपित छत से कूदकर भाग निकले। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम मोहम्मद ताज पुत्र रहमत उल्ला निवासी आजम नगर थाना कोतवाली बरेली हाल निवासी नई बस्ती मोहनपुर जबकि दूसरे ने अपना नाम मोहम्मद जावेद कुरैशी पुत्र मोहम्मद सिराज कुरैशी निवासी आजम नगर बांस मण्डी के पास हरी मस्जिद के किराये के घर में थाना कोतवाली जिला बरेली बताया। इस दौरान उन्होंने फरार हुए दो युवकों में से एक का नाम जावेद ने अपने बड़े भाई अयाज कुरैशी पुत्र मोहम्मद सिराज कुरैशी निवासी सैलानी मस्जिद के पास थाना बारादरी जिला बरेली, जबकि दूसरे का नाम दिलशाद पुत्र अज्ञात निवासी वार्ड नंबर 8 पुराना कमेला के पास ठिरिया निजावत खां थाना कैण्ट बरेली बताया।

फिलहाल कैंट पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कई महीने से गोवंशीय पशुओं का कटना कर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे।