यूपी स्थापना दिवस की बरेली में धूम PHOTO:डीएम ने स्टूडेंट को बरेली का इतिहास बताया, बोले-आजादी में बड़ा योगदान

बरेली2 महीने पहले
कार्यक्रम में बोलेते डीएम शिवाकांत द्विवेदी।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन संजय कम्युनिटी हाल में किया गया। डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने छात्रो को बरेली और यूपी का इतिहास बताते हुए आजादी की लड़ाई में बरेली का योगदान भी बताया। इससे पूर्व डीएम ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग, बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, सूचना विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई

छात्रों द्वारा तैयार की गई रंगोली और चित्र
छात्रों द्वारा तैयार की गई रंगोली और चित्र

वीरांगना अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला विद्यालय की छात्राओं के द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मॉ सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इंदु मिश्रा ने बरेली का झुमका पर गीत, कांति कपूर सरस्वती बाल विद्या मंदिर कॉलेज ने नाटक, साहू रामस्वरूप कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अप्रेणा ने बालिका दिवस के अवसर गीत प्रस्तुत किया एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यूपी का इतिहा

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर बीएसए विनय कुमार को सम्मानित करते डीएम शिवाकांत द्विवेदी।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर बीएसए विनय कुमार को सम्मानित करते डीएम शिवाकांत द्विवेदी।

डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही उत्तम प्रदेश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निरन्तर प्रयास से प्रदेश आगे बढ़ रहा है और स्वरोजगार में नए-नए आयाम खोजे जा रहे हैं। बरेली को झुमका के नाम से जाना जाता है लेकिन अब स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाएगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस का भी दिन है, बालिकाओं और महिलाओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए। छात्र एवं छात्राओं से कहा कि अगर कुछ बनना चाहते हो तो मेहनत और पढ़ाई को नियमित रूप से करते रहो तुम जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस दिशा में अवश्य कामयाबी मिलेगी। क्योंकि मेहनत और समर्पण का कोई मूल्य नहीं होता। डीएम ने बोर्ड कक्षा 10 व 12 की टॉप 5 -5 छात्राओं को 5000 रुपए की चेक व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आजादी की लड़ाई में बरेली का योगदान

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।

साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी ने खास तौर पर बरेली जनपद के परिप्रेक्ष्य में 1857 के महायुद्ध को रेखांकित करते हुए क्रांतिकारी खान बहादुर खान की शहादत के साथ बरेली कॉलेज के प्राध्यापक कुतुब शाह तथा वहां के छात्र जैमिग्रीन के बलिदान को याद दिलाया।

विद्यार्थी ने अपने संबोधन में क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ की क्रांतिकारी भूमिका का जिक्र करते हुए बरेली में उनकी लोकप्रियता की चर्चा की जब 1930 में शहर में उनके सम्मान में जनता की ओर से लगाये जाने वाले नारे को उल्लिखित करते हुए सुनाया, ‘बांस बरेली का सरदार, सेठ दामोदर जिंदाबाद।

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाएं।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाएं।

अपने सारगर्भित उद्बोधन में श्री विद्यार्थी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के बरेली जेल में बिताए दिनों को स्मरण करते हुए छात्राओं को जानकारी दी।​​​​​​ रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ आशुतोष ने निवेश को लेकर जानकारी दी।

यह रहे मौजूद

कवि डॉ दीपंकर गुप्ता ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर एक गीत प्रस्तुत किया। उत्तर प्रदेश हमारा, हम सबकी आंख का तारा, हर प्रश्न का है यहाँ उत्तर, भारत का राजदुलारा, उत्तर प्रदेश हमारा, हमको प्राणों से प्यारा है।

कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।
कार्यक्रम में मौजूद शहरवासी।

इस मौके पर एडीएम सिटी आरडी पांडेय, सीएमओ बलवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता, डीआईओएस सोमारू प्रधान, बीएसए विनय कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेंद्र प्रताप, नीता अहिरवार, रीता शर्मा, एसआरजी डॉ लक्ष्मी शुक्ला, प्रधान अध्यापिका रुचि सैनी, पुष्पा अरुण, नुजहत खान, मीनाक्षी, संतोष पांडेय, आमोद यादव और अन्य रहे।

कार्यक्रम में सेल्फी लेती महिलाएं।
कार्यक्रम में सेल्फी लेती महिलाएं।