आला हजरत उर्स (उर्स-ए-रजवी) को लेकर 3 दिन शहर में भारी वाहनों की पूरी तरह से नो-एंट्री रहेगी। ट्रैफिक विभाग द्वारा यह रुट डायवर्जन मंगलवार रात 8 बजे से लागू कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने 21, 22 एवं 23 सितंबर तक चलने वाले उर्स में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रुट डायवर्जन लागू किया है।
वहीं उर्स स्थल की सुरक्षा ड्रोन कैमरों की निगरानी में की जाएगी। उर्स में बड़ी संख्या में देश ही नहीं विदेश से भी जायरीन मौजूद रहेंगे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से हर प्वाइंटों पर जहां बैरियर लगाए जाएंगे वहीं संबंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारियों के नंबर भी चस्पा किये जाएंगे।
जिससे किसी भी आपात स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित सीधे पुलिस की मदद पा सके। वहीं रुट डायवर्जन मंगलवार रात 8 बजे से उर्स समाप्ति तक पूर्ण रूप से लागू रहेगा।
यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था
डायवर्जन जायरीनों के लिए लागू नहीं होगा। उनको निर्धारित मार्ग से उर्स-ए-रजवी की ओर आने दिया जाएगा। चौपुला चौराहा, सैटेलाइट, चौकी चौराहे के पास से पार्किंग स्थलों पर भेजा जायेगा।
- मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ जा सकेंगे।
- लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहे से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल एवं रामपुर जा सकेंगे।
रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिज चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे। इसी रास्ते से वापसी होगी।
- लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिये भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होकर गुजरेंगे।
यह भी होगी व्यवस्था
1- परसाखेड़ा बाइपास (झुमका तिराहा)
यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा। बड़ा बाइपास से निकलेगा।
2-मिनी बाइपास तिराहा
भारी वाहन जाता है तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जायेगा, जो नैनीताल रोड से बड़े बाइपास से निकलेगा।
3- नैनीताल रोड बड़ा बाईपास
बिल्वा पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
4- पीलीभीत रोड विलयधाम बड़ा बाइपास
विलय धाम पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
5-बीसलपुर चौराहा
बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
6- बड़ा बाइपास जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेंगे।
7-चौकी चौराहा
यदि सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है तो उसे बियावान तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जायेगा।
8-रामगंगा तिराहा
बदायूं की तरफ से आने वाला भारी वाहन लाल फाटक, बियावान कोठी तिराहा की ओर होकर जायेगा। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
9- सैटेलाइट तिराहा
सैटेलाईट से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
उर्स-ए-रिजवी में दो शिफ्टों में लगेगी पुलिस की ड्यूटी
उर्स-ए-रिजवी को लेकर सोमवार को बरेली एडीजी राजकुमार और आईजी रमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों की बैठक ली। उर्स के लिए 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 10 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 170 दारोगा, 1400 आरक्षी, 200 यातायात पुलिसकर्मी, 4 कंपनी पीएसी, और एक कंपनी सीएपीएफ पुलिस बल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उर्स के दौरान पुलिस कर्मियों की 2 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी।
200 से अधिक सीसीटीवी से निगरानी
उर्स के दौरान शहर में लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मानिटरिंग की जाएगी। जिससे किसी भी घटना को होने से रोका जा सकेगा। साथ ही अफसरों ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगी।
इसी के साथ उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि गोकशी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी की जाए। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश भी दिए जाएं।
ड्रोन से होगी उर्स स्थल व दरगाह के आसपास की निगरानी
उर्स के दौरान लाखों जायरीन की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जाएगा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप उर्स-ए-रजवी पर्व के दृष्टिगत इस्लामिया मैदान, आला हजरत की दरगाह एवं मथुरापुर (सीबीगंज) में सुरक्षा को लेकर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि उर्स-ए-आला हजरत पर्व का बड़ा आयोजन होता है। इस दौरान उन्होंने सभी एसपी, सीओ, एलआईयू, इंटेलिजेंस को सक्रिय निगरानी के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.