• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Bareilly
  • Fighting And Stone Pelting Between Two Sides In Faridapur Chaudhary: Many Injured Including SP Councilor, There Has Been A Confrontation Between Both The Sides Many Times In The Past

फरीदापुर चौधरी में दो पक्षों में मारपीट व पथराव:सपा पार्षद समेत कई घायल, पहले भी कई बार दोनों पक्षों में हाे चुका है टकराव

बरेली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बरेली के फरीदापुर चौधरी में पार्षद चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव। पथराव में सपा पार्षद गुड्‌डू हुआ लहूलुहान, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती। - Dainik Bhaskar
बरेली के फरीदापुर चौधरी में पार्षद चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव। पथराव में सपा पार्षद गुड्‌डू हुआ लहूलुहान, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती।

बरेली के इज्ज्तनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में नगर निगम के आगमी चुनाव को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोग सामने आ गए और और गाली-गलौज के बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया।

पथराव में स्थानीय पार्षद समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग भाग निकले। हालांकि लहूृलुहान सपा पार्षद को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की माने तो दोनों पक्षों में पहले भी टकराव हो चुका है।

पार्षदी चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश

इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी गांव निवासी सपा पार्षद मजरुब गुड्‌डू उर्फ अकील का दूसरे पक्ष के अखलाक से पार्षदी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। इसी बात को लेकर आज दोनों पक्षों में कहासुनी हो गए। विवाद इतना बढ़ गया तो कि देखते ही देखते दोनों पक्षों से लोग सामने आ गए और गाली गलौज कर एक दूसरे पर पथराव शरू कर दिया।

इस दौरान दूसरे पक्ष ने पार्षद पक्ष पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना अखलाक पक्ष से अबरार और उसकी बहन रानी व पार्षद पक्ष से पार्षद व दो अन्य लोग को चोट लगी लेकिन पार्षद ज्यादा घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और घायलों पार्षद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

दोनों पक्षों के विवाद की किसी ने वीडियो बना ली और इसे वायरल भी कर दिया। वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया दो पक्षों में पुरानी रंजिश में विवाद हुआ है। गुड्डू एवं उसके परिजनों के द्वारा बताया गया है कि गांव के ही अफसार, शरीफ, नासिर, ऐतेशम, भूरा आदि ने हमला कर ईंट मारकर घायल किया है। आरोपी अफसार पक्ष के नासिर एवं ऐतेशाम को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पक्ष में भी एक व्यक्ति घायल बताया गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।