• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Bareilly
  • Found Drinking Beer In The Bar, District Badar: After The Complaint, The Police Caught, After The Action Of The Goon, The Court Did The District Badar

बार में बीयर पीता मिला जिला बदर:गुंडा एक्ट की कार्रवाई के बाद भी बरेली में आता था

बरेली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बरेली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को बीयर बार में बीयर पीते दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने तीन महीने पहले की थी गुंडा की कार्रवाई। - Dainik Bhaskar
बरेली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को बीयर बार में बीयर पीते दबोच लिया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने तीन महीने पहले की थी गुंडा की कार्रवाई।

बरेली पुलिस ने जिला बदर अपराधी को बीयर बार में बीयर पीते समय पकड़ लिया। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने 3 महीने पहले गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 6 महीने के लिए जिला बदर किया था। शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर शातिर अपराधी बीयर बार में बीयर पी रहा है। जिसके बाद भोजीपुरा पुलिस ने घेरा बंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विधानसभा चुनाव में हुआ था जिला बदर
भोजीपुरा थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया, "क्षेत्र के भगवंतापुर गांव के राजकुमार यादव शातिर अपराधी है। विधानसभा चुनाव के दौरान उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपित को 6 महीने के लिए जिला बदर कियाए तो भोजीपुरा ने पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर सीमा से बाहर भेज दिया था। आरोपित को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह 6 महीने कस्बे में नहीं बल्कि पूरे जिले में नजर नहीं आना चाहिए।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अक्सर बरेली आता है और अपने दोस्तों के साथ बीयर बार में बैठकर बीयर पीता है। पुलिस ने उसके मोबाइल को भी सर्विलांस पर लगाया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित अपने दोस्त के साथ बीयर की पार्टी मनाने वाला है। पुलिस ने दोपहर में उसका नंबर सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के एक बीयर बार में मिली। जिला बदर राजकुमर यादव पर पुलिस की नजर गई तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।