उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली द्वारा जर्मनी एवं NDRF एकेडमी-नागपुर से हवाई हमले के प्रभाव को कम करने एवं आपदा के प्रभाव को कम करने से प्रशिक्षित राकेश कुमार मिश्र को गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया।
वह पूर्व में केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ से कमांडेंट के पद पर तथा वर्तमान में उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा बरेली के पद पर कार्यरत हैं। जनपद में तैनाती के उपरांत लगभग 500 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित कर (फस्ट रिस्पांडर) बनाया है। जनपद में ब्लैक आउट अभ्यास कराया गया। विभिन्न त्योहारों के साथ-साथ कोविड-19 में भी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य किया।
भारत सरकार द्वारा राकेश कुमार मिश्र उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, बरेली को उनकी सराहनीय सेवाओं के अंतर्गत ‘‘गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा पदक‘‘ प्रदान करने की घोषणा की गई है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.