विधायक ने किया मीरगंज में पेराई सत्र का किया शुभारंभ:डीएम ने गन्ना किसानों को आर्थिक अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये का चेक दिया

बरेली7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
विधायक ने किया मीरगंज में पेराई सत्र का किया शुभारंभ। डीएम ने गन्ना किसानों को आर्थिक अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये का चेक दिया। - Dainik Bhaskar
विधायक ने किया मीरगंज में पेराई सत्र का किया शुभारंभ। डीएम ने गन्ना किसानों को आर्थिक अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये का चेक दिया।

विधायक मीरगंज डीसी वर्मा की अध्यक्षता में आज मीरगंज चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ नारियल फोड़कर तथा पुष्प चढ़ाकर किया। विधायक ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिये बहुत ही सौभाग्यशाली है कि आज हमारी चीनी मिल का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर चीनी का उत्पादन अधिक होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी इण्डस्ट्री तब तक अच्छी होती है जब तक उसे अधिक लाभ होता है। उन्होंने कहा कि मीरगंज में जो भी सड़कें बनाई जा रही रही है वह पीएमजेएसवाई द्वारा 5 साल की गारंटी पीरियड के साथ बनाई जा रही हैं। इस दौरान डीएम ने गन्ना किसानों को आर्थिक अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये का चेक दिया।

डीएम ने कहा पराली न जलाएं, खाद बनाएं

डीएम ने कहा कि गन्ना प्रारम्भ से ही प्रमुख फसलों में एक मानी जाती है। उन्होंने कहा कि इसका स्कोप बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि धातपुरा चीनी मिल बहुत ही नामी चीनी मिल है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मौसम में परिवर्तन होता है उसी प्रकार कृषि में भी परिवर्तन लाया जाये। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि किसान भाई अपने खेतों में पराली को जलाने के बजाये उसकी आर्गेनिक खाद बनाये। उन्होंने कहा कि इस चीनी मिल में किसानों के गन्ने का भुगतान भी शत प्रतिशत होता आ रहा है। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गन्ना किसानों को आर्थिक अनुदान के रूप में 10 हजार रुपये का चेक वितरित किया। वहीं पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। इस दौरान भारी संख्या में अफसर एवं जन प्रतिनिधियों के साथ ही किसान भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...