उत्तर प्रदेश शासन के आवाहन पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला के क्रम में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जहां डीएम शिवाकांत द्विवेदी के निर्देश पर शहर के लोगों ने भी भाग लिया।
शहर वासियों के माध्यम से प्रदेश में मानव सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए इन्वर्टिस से लेकर झुमका चौराहे तक लगभग 24 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई। मानव श्रृंखला के नोडल प्रभारी डॉ मेहंदी हसन ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों का योगदान रहा। जिसमें मुख्य रुप से एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के 2000 से भी अधिक छात्रों ने भाग लिया।
सड़क सुरक्षा अभियान जरूरी
नोडल अधिकारी डाॅ मेंहदी हसन ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के लिए छात्राओं को लेकर हर माह जागरूक किया जाए। आज एक छोटी सी लापरवाही जिंदगी के लिए भारी पड़ जाती है। इसलिए हर वर्ग अपने परिवार, छात्राओं और आसपास के लोगों को जरूर जागरूक करे। पुलिस चालान काटती है, कार्रवाई करती है, लेकिन हमें खुद भी यह देखना होगा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए अभियान चलाती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने बताया कि मानव श्रृंखला जैसे आयोजन से घर-घर में सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश पहुंचता है। सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की जान जाने से कई परिवारों की क्षति होती है इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मेहंदी हसन, फरहान अहमद, शोएब सिद्दीकी, मोहम्मद नसीम अंसारी, शाहिद रजा, मुशाहिद रजा, तौकीर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.