बरेली के भोजीपुरा पुलिस ने अपहृत दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया है। 12 घंटे में ही पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। जहां पुलिस मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अपहरण की धारा में दर्ज हुए दोनों केस
यह घटना बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां सोमवार को दो नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थिति मेें लापता हो गईं। परिजनों ने इस मामले में भोजीपुरा थाने में तहरीर दी। जहां पुलिस ने अपहरण की धारा में केस दर्ज किया। पुलिस ने दोनों लड़कियों को मंगलवार को बरेली में बस अड्डे के पास से बरामद कर लिया, वहीं दोनों आरोपी भी अरेस्ट कर लिए गये।
डीआईजी/ एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक शालिम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम उनई मकरुका थाना बहेडी है। जबकि दूसरा आरोपी नाजिम निवासी उनई मकरुका थाना बहेडी हैं। शालिम की उम्र 19 साल है, जबकि नाजिम की उम्र 22 साल है।
प्रेम प्रसंग का निकला मामला
दोनों युवकों पर जहां मामला अपहरण का दर्ज किया गया। वहीं पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। लड़की नाबालिग हैं, ऐसे में पुलिस बयान देने से बच रही है। दोनों लड़की अपनी मर्जी से गईं थी। दोनों युवक बहला फुसलाकर बरेली से बाहर ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने बस अड्डे के पास से दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.