बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की व्यवस्थाएं लगातार ठप होती जा रही है। हेल्प लाइन भी किसी काम नहीं आ रही। अब बीएड अभ्यार्थियों की मदद के लिए खुला बीएड कॉल सेंटर भी पूरी तरह से ठप है ।
प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा कराने के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय को इसकी जिम्मेदारी मिली । परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए है । परीक्षा का परिणाम भी आ चुका है। लेकिन अभी तक कांउसलिंग का कुछ पता नहीं है। जिससे लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं और उन्होंने राजभवन में इसकी शिकायत की है।
काउंसलिंग डेट के लिए अभ्यर्थी परेशान
अभ्यार्थी इसी बात से परेशान है कि काउंसलिंग की तिथि जारी हो जाए तो प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए। काउंसलिंग की जानकारी जुटाने के लिए तमाम कॉलेजों से जुड़े लोग और अभ्यार्थी जानकारी के लिए फोन मिला रहे है। लेकिन कॉल सेंटर से कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा।
इस बात से परेशान अनेकों अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत राजभवन में कर दी। बीएड काउंसलिंग की तिथि न होने से कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया फंसी हुई है। क्योंकि जब तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से तिथि निर्धारित नहीं हो जाती। तब तक ये प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।
जानकारी के लिए भटक रहे अभ्यर्थी
परीक्षा का परिणाम आए हुए भी करीब महीने भर का समय हो चुका है। नियमानुसार काउंसलिंग भी परिणाम के घोषित होने के कुछ दिनों बाद शुरू होना थी। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
कॉलेज वाले इसी बात से परेशान है कि अभी तक बीएड काउंसलिंग की तिथि जारी नही हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर की शुरूआत में तिथि का निर्धारण हो सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.