बरेली में अफीम की सप्लाई करने आए झारखंड के चतरा जिले के तस्कर को STF ने बदायूं के सप्लायर के साथ धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से STF ने 3 किलो अफीम बरामद किया। पूछताछ के दौरान बदायूं के तस्कर ने बताया कि वह अफीम खरीदकर उत्तराखंड में बेचता है।
फिलहाल बरेली STF ने दोनों से पूछताछ कर रही है। वहीं दोनों के खिलाफ STF ने नार्कोटिक्स ब्यूरो में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बरेली-बदायूं बार्डर पर गिरफ्तारी
बरेली STF प्रभारी अजयपाल सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से बरेली के जरिए अन्य जिले में अफीम सप्लाई की शिकायत आ रही थी। जिसके बाद मुखबिरों काे अलर्ट किया गया तो पता चला कि रविवार दोपहर झारखंड का तस्कर एक युवक को बरेली बदायूं बार्डर पर अफीम की सप्लाई करने आ रहा है। जिसके बाद STF अलर्ट हो गई ओर रविवार दोपहर सादे कपड़ों में रामगंगा नदी के किनारे अखा मोड़ पर डेरा डाल दिया।
इसी दौरान एक युवक ऑटो से उतरा तो बाइक लेकर सड़क के किनारे खड़े युवक से बातचीत कर बैठने लगा। इसी दौरान मौजूद मुखबिर के इशारे पर STF ने दोनों को धर दबोचा और बैग की तलाशी ली तो उसमें 3 किलो अफीम बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम संजय पासवान पुत्र श्री सरजू पासवान निवासी हारा परतापुर थाना परतापुर पोस्ट योगीआरा जिला चतरा झारखंड जबकि दूसरा रामचन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी लहरालारपर थाना वजीरगंज जिला बदायूं बताया। जिसके बाद STF दोनों को अपने ऑफिस उठा लाई और पूछताछ शुरू शुरू की। पूछताछ में संजय पासवान ने बताया कि वह संजय दास आदिवासी से अफीम खरीदकर अफीम बेचने आया था।
बहेड़ी की तस्कर की बेटी की शादी में हुई थी पहचान
संजय पासवान ने बताया कि वह बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर समेत कई अन्य जिलों में भी अफीम की सप्लाई कर चुका है। वह ज्यादातर लोगों के नाम नहीं जानते बस मोबाइल नंबर से संपर्क में रहते हैं। बरेली और उत्तराखंड के कुछ लोग संजय पासवान के गांव जाकर भी अफीम खरीदकर लाते हैं। पूछताछ में उसने बताया कि बहेड़ी के अफीम तस्कर खूबकरन को 3 अप्रैल को उसने 13 किलो अफीम की सप्लाई की थी।
28 अप्रैल को वह तस्कर खूबकरन की बेटी की शादी में बहेड़ी आया था। जहां उसकी मुलाकात रामचंद्र से हुई थी, उसी दौरान उसने रामचंद्र से कुछ रुपये एडवांस लिए थे। उसने बताया कि वह 1 लाख रुपये किलो अफीम खरीदकर लाता है और 1.25 लाख में सबको देता है। रामचंद्र यह अफीम उत्तराखंड, पंजाब, अंबाला व दिल्ली तक सप्लाई करता है। फिलहाल बरेली STF प्रभारी अजयपाल सिंह की माने तो पकड़ी गई अफीम की अर्तराष्ट्रीय कीमत 45 लाख रुपये हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.