बरेली में 20 दिन पहले मुस्लिम से हिंदू बनने वाली शहनाज उर्फ सुमन को अब परिवार के लोगों ने टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। यहां सुमन के पति अजय ने जान का खतरा जताया है। नव विवाहित दंपती ने जान का खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में शहनाज उर्फ सुमन के चाचा, दादा और अन्य परिजनों ने धमकी दी थी कि दोनों के टुकड़े कर दिए जाएं।
2 दिन पहले अजय की मां का भी पीछा किया गया। दोनों ने ऑनर किलिंग के डर से शुक्रवार शाम बरेली में किराए का कमरा भी खाली कर दिया है।
मुस्लिम से हिंदू बनी थी शहनाज उर्फ सुमन
बरेली के भोजीपुरा इलाके के सागलपुर गांव निवासी शहनाज की दोस्ती अपने ही गांव के अजय से दोस्ती थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। 29 नवंबर को शहनाज ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सुमन रख लिया। इसके बाद बरेली के मंदिर में शहनाज उर्फ सुमन ने अजय से शादी की।
शादी हिंदू-रीति रिवाज से की गई। धर्म परिवर्तन करके शादी करने के बाद प्रेमी युगल SSP बरेली के ऑफिस में पहुंचा और कहा कि मुझे धमकी मिल रही है, कभी भी हमारी हत्या हो सकती है। जिसके बाद एसएसपी ने आश्वासन दिया था कि धमकी के मामले में पुलिस जांच कराकर कार्रवाई करेगी।
डर के मारे किराए का कमर भी छोड़ा
अजय ने बताया कि मैं और मेरे परिवार को कुछ लोगों ने धमकी दी है। इसकी वजह से मेरे परिवार के लोग घर से नहीं निकल रहे हैं। शहनाज उर्फ सुमन के चाचा जाकिर, भाई वाजिद, दादा लियाकत ने धमकी देते हुए कहा कि दोनों जहां भी मिलें उन्हें निपटाना है, भले ही जेल जाना पड़े। किसी भी कीमत पर इन्हें नहीं छोड़ना हैं।
अजय के घर पर पड़ोस के लोगों ने कहा कि अगर दोनों यहां आए या गांव में कदम रखा, तो अंजाम ठीक नहीं होगा। अजय अपनी पत्नी सुमन के साथ किराए के कमरे में बरेली रह रह था, जहां डर के मारे वह छोड़ दिया। प्रेमी युगल ने आशंका जताई है कि हमारी कभी भी हत्या हो सकती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.